मकान में चोरी छिपे पटाखे बेचते हुए दो दोस्त काबू, पटाखों से भरे 12 कार्टून बरामद
जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जितेन्द्र अपने मकान मोहल्ला स्वामीवाड़ा में अवैध रूप से विस्फोटक पटाखे बेच रहा है। जिस सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर साथी मुलाजमान की मदद से आरोपी को काबू करके आरोपी के मकान से 6 कार्टून अवैध विस्फोटक पटाखे बरामद किए।
पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी जितेन्द्र ने बताया कि वह अपने दोस्त मोहल्ला बल्लूवाडा रेवाड़ी चिराग के साथ मिलकर उपरोक्त पटाखे लाया था जो आधे पटाखे उसके दोस्त चिराग के मकान पर रखे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने चिराग को काबू करके उसके मकान से भी 6 और कार्टून अवैध विस्फोटक पटाखे बरामद किए।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 12 कार्टून अवैध विस्फोटक पटाखे बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।