मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल

उद्योगपति से 5 करोड़ की फिरौती मामले में थे वांछित
Advertisement
गांव सिकंदरपुर माजरा से खेड़ी दमकन रोड पर सोनीपत एसटीएफ और सीआईए गोहाना की पुलिस टीमों ने शनिवार तडक़े उद्योगपति अपहरण मामले में एक सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को घेरा तो उन्होंने फायरिंग कर दी थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर में भर्ती कराया है।

एसटीएफ के उप निरीक्षक राकेश कुमार ने थाना सदर गोहाना में मुकदमा दर्ज कराया है कि वह प्रभारी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम सहित गश्त पर थे। गोहाना क्षेत्र में सीआईए गोहाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह भी अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। पुलिस टीम को सूचना मिली कि गोहाना के उद्योगपति नीटू दांगी के अपहरण व फिरौती मांगने के आरोपी गोहाना में सिकंदरपुर माजरा के पास आएंगे। अपहरण की वारदात 16 सितंबर को उस समय हुई थी जब नीटू दांगी जींद रोड स्थित अपने कारखाने में जा रहे थे। रास्ते में दो गाडिय़ों में आए आरोपियों ने उनका अपहरण कर लिया था और खेतों में बने एक कमरे में बंधक बना लिया था। मामले में 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। बाद में सौदा 50 लाख रुपये में तय हुआ था। इस दौरान आरोपी उद्योगपति की कार से एक लाख रुपये निकालकर उन्हें छोडक़र भाग गए थे।

Advertisement

पुलिस नाके पर भिड़े बदमाश

पुलिस ने शनिवार तडक़े खरखौदा रोड पर गांव सिकंदरपुर माजरा के पास नाका लगा दिया। इसी दौरान पुलिस को मिली सूचना के अनुसार एसयूवी गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार आरोपी वापस भागने लगे। खेड़ी दमकन की तरफ से सीआईए गोहाना की टीम आ गई। इस पर आरोपियों ने गाड़ी को कच्चे रास्ते पर मोड़ दिया। आगे जाकर गाड़ी धान के खेत में फंस गए। जिस पर गाड़ी से तीन युवक उतर कर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने हवाई कर रुकने को कहा। उसके बाद भी वह नहीं रुके तो जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो युवकों के पैरों में गोली लगी। वहां से दोनों घायलों सहित तीन को काबू कर लिया गया।

दो आरोपियों पर था पांच-पांच हजार का इनाम

गिरफ्तार आरोपियों में गांव निजामपुर निवासी कपिल व दीपक और पंजाब के डेराबस्सी की गुलमोहर सिटी निवासी मोहम्मद साहिल है। कपिल व दीपक की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार का इनाम है। उद्योगपति अपहरण मामले में पुलिस इससे पहले भी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

तीनों आरोपियों का है आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार आरोपी कपिल पर 14 मुकदमे दर्ज हैं। उद्योगपति के अपहरण व पुलिस पर जानलेवा हमला करने से पहले उस पर वर्ष 2005 में जींद में अवैध शस्त्र अधिनियम, दिल्ली के कंझावला में लूट, वर्ष 2008 में बरोदा में हत्या, वर्ष 2009 में बरोदा में हत्या की कोशिश के दो मुकदमे, बरोदा में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। बरोदा में ही सरकारी काम में बाधा डालने व हत्या की कोशिश, वर्ष 2010 में हत्या व षड्यंत्र, वर्ष 2015 में शहर गोहाना में सरकारी में बाधा, हत्या की कोशिश, वर्ष 2021 में हांसी के नारनौंद में दहेज प्रताडऩा, 2022 में सिविल लाइन सोनीपत में हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज हुआ। दीपक व मोहम्मद साहिल पर अपहरण व फिरौती मांगने और पुलिस पर जानलेवा हमला करने के दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस जांच में पता लगा कि कपिल ने दूसरी शादी पंजाब के डेराबस्सी की गुलमोहर सिटी में कर रखी है। जहां पर उसकी पत्नी के पड़ोस में ही मोहम्मद साहिल रहता था। जिसके चलते उनकी पहचान हो गई।

 

 

 

 

Advertisement
Show comments