नशीले पदार्थ सहित दो काबू, 16 किलो गांजा बरामद
हांसी, 27 मार्च (निस)
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा-निर्देशानुसार जिला भर में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के दौरान नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एएनसी स्टाफ हांसी पुलिस ने 16 किलो 670 ग्राम गांजा सहित विनोद निवासी कतवार तोशाम व भुपेन्द्र निवासी हेतमपुरा भिवानी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता कुलदीप सिंह के कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार एएनसी स्टाफ हांसी पुलिस को गश्त पड़ताल दौरान गुप्त सुचना मिली थी कि गाड़ी सवार दो व्यक्ति थोड़ी देर में तोशाम से हांसी की तरफ नशीला पदार्थ लेकर जाएंगे अगर नाकाबन्दी की जावे तो काबू किया जा सकता है। एएनसी स्टाफ ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए हांसी से तोशाम रोड़ पर गांव ढ़ाणी शांकरी के नजदीक नाकाबन्दी कर गाड़ी को रुकवाकर राजपत्रित अधिकारी के सामने गाड़ी चैकिंग की तो गाड़ी के अन्दर से प्लासटिक कट्टे में नशीला पदार्थ 16 किलो 670 ग्राम गांजा बरामद हुआ। नशीले पदार्थ को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।