उधार की रकम लौटाने के बाद धमकी देने के मामले में दो गिरफ्तार
वेस्ट रामनगर के एक व्यक्ति ने दो युवकों पर ब्याज की रकम पूरी अदा करने के बावजूद अवैध रूप से पैसे मांगने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोपों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोहन लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब एक वर्ष पहले उन्होंने सचिन सरोहा और विशेष मलिक से 30 हजार रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। इस दौरान दोनों ने उनसे दो खाली चेक भी ले लिए थे। पीडि़त का कहना है कि अब तक वह 55 हजार रुपये से अधिक की रकम उन्हें दे चुके हैं। इसके बावजूद आरोपी उन पर दबाव बनाकर अवैध रूप से 90 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं।
पीडि़त के अनुसार आरोपियों ने कई बार रास्ता रोककर गालियां दीं, मारपीट की और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। यहां तक कि उनकी गाड़ी भी छीनने की कोशिश की गई। सोहन लाल ने बताया कि 10 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे जब वह एक सैलून पर बैठे थे तो दोनों आरोपी वहां पहुंचे और गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट की। इस दौरान उनका मोबाइल और 12,500 रुपये नकद छीन लिए गए। साथ ही गाड़ी के कागजात भी अपने पास रख लिए और धमकी दी कि अगर 90 हजार रुपये नहीं दिए गए तो उनकी गाड़ी छीन ली जाएगी और परिवार को गंभीर नुकसान पहुंचाया जाएगा।
पीडि़त ने बताया कि आरोपियों की दबंगई से उनका पूरा परिवार दहशत में है। उसने मामले की शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी जिस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी पिनाना निवासी विशेष मलिक व बैंयापुर निवासी सचिन सरोहा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से छीना गया मोबाइल, नकदी व दो चेक बरामद लिए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।