ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ठेके पर फायरिंग के दो आराेपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, तीसरा घायल

करीब सप्ताह पूर्व मांगी थी पांच लाख रुपये की फिरोती
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

हिसार, 2 जून (हप्र)

करीब एक सप्ताह पूर्व तलवंडी राणा गांव के शराब ठेके पर फायरिंग कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी पांव में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपियों की तरफ से की गई फायरिंग में एक गोली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी है।

Advertisement

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तलवंडी राणा गांव निवासी नवीन उर्फ गोलू, नवीन व मनदीप गुर्जर के रूप में हुई है। घायल मनदीप को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जाता है कि आरोपियों ने 25 मई की रात को तलवंडी राणा स्थित अजीत के शराब ठेके पर फायरिंग कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और फिर से ठेके पर फायरिंग करने की फिराक में थे। इसी मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ इंचार्ज अनूप के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।

पीएसआई विनीत, एसआई प्रदीप, एएसआई प्रदीप, हवलदार अनिल, सिपाही राधेश्याम और प्रहलाद तलवंडी राणा के पास नहर के नजदीक पहुंचे। वहां तीनों बदमाश मनदीप गुर्जर, नवीन उर्फ गोलू और नवीन पहले से घात लगाए हुए बैठे थे। एसटीएफ की टीम को देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की एक गोली एसआई प्रदीप की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी।

उसके बाद एसटीएफ ने चेतावनी देते हुए बदमाशों को हथियार डालने के लिए बोला, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने फायरिंग जारी रखी। उसके बाद टीम की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई। एक गोली मनदीप गुर्जर के पांव में लगी। इसके बाद टीम ने अन्य दो बदमाशों नवीन उर्फ गोलू और नवीन को भी गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement