मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अंकित हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद (हप्र) : भूना पुलिस ने अंकित हत्याकांड में वांछित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक अंकित की शादीशुदा गर्लफ्रेंड के पति रमेश उर्फ बकरा व अश्वनी उर्फ मक्खन को गिरफ्तार किया गया, जबकि विजय को पहले ही गिरफ्तार...
Advertisement

फतेहाबाद (हप्र) :

भूना पुलिस ने अंकित हत्याकांड में वांछित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक अंकित की शादीशुदा गर्लफ्रेंड के पति रमेश उर्फ बकरा व अश्वनी उर्फ मक्खन को गिरफ्तार किया गया, जबकि विजय को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। भूना पुलिस की जांच में सामने आया कि रमेश के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 10 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी अश्वनी के खिलाफ चोरी, मारपीट, डकैती और अन्य गंभीर अपराधों से जुड़े 15 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। गौरतलब हैं कि 10 जून को मामला दर्ज किया गया था कि अंकित अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया तो उसके पति ने साथियों के साथ अंकित की हत्या करके शव भाखड़ा नहर में फेंक दिया था। भाखड़ा नहर से अंकित का शव 10 जून को बरामद हुआ था।

Advertisement

Advertisement