1.70 किलो अफीम सहित दो आरोपी काबू
सीआईए स्टाफ नरवाना ने नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए हथो गांव के नजदीक से 2 नशा तस्करों को 1 किलो 70 ग्राम अफीम सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश...
Advertisement
सीआईए स्टाफ नरवाना ने नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए हथो गांव के नजदीक से 2 नशा तस्करों को 1 किलो 70 ग्राम अफीम सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश उर्फ काला वासी ढिंढोली व सुनील कुमार उर्फ शीलू वासी हथो के तौर पर हुई है। सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सीआईए नरवाना की एक टीम सहायक उप निरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में नरवाना के ढाकल ओवरब्रिज के नजदीक मौजूद थी कि सीआईए टीम को मुखबरी मिली कि ढिंढोली व हथो गांव के 2 नशा तस्कर जो अफीम तस्करी का धंधा करते हैं और अब कैथल रोड पर कविता फिलिंग स्टेशन के नजदीक हथो गांव के पास मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर पर खड़े हैं। सीआईए टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
Advertisement
Advertisement
×