ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पाइप लाइन से तेल चोरी के लिए बनाई सुरंग, हुआ पर्दाफाश

फैक्टरी के बहाने वारदात करने का प्रयास
नारनौंद में पाइप लाइन से तेल चोरी करने के लिए बनाई सुरंग। -निस
Advertisement

हिसार जिले के गांव लोहारी राघों के पास हैबतपुर सड़क पर ब्लॉक बनाने की फैक्टरी की आड़ में एचसीएल की पाइपलाइन से तेल चोरी करने के लिए लंबी सुरंग बनाई गई। तेल की बड़ी चोरी होने से पहले ही पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन मौके पर पहुंचे उन्होंने गहनता से निरीक्षण किया। आदेश दिए की पूरे क्षेत्र में इस पाइपलाइन की चेकिंग की जाए ताकि गिरोह के सदस्य किसी अन्य जगहों पर भी ऐसी वारदात को अंजाम देने के लिए ऐसी तैयारी कर रहे हो।

जानकारी के अनुसार, गांव लोहारी राघों के हैबतपुर सड़क मार्ग पर खेत में हिसार के आर्य नगर निवासी अर्जुन उर्फ टोनी ओर भोलू ने पांच साल के लिए इस जमीन को करीब दो महीने पहले ही ब्लॉक ईटों की फैक्ट्री बनाने के लिए लीज पर लिया था। उन्होंने जमीन के चारों तरफ लंबी दीवार बनवा दी और एक कमरा और केबिन बनाकर पाइप लाइन से तेल चोरी का खेल शुरू कर दिया। यहां से एचपीसीएल की तेल पाइप लाइन 100 फीट की दूरी पर थी। इसके लिए उन्होंने 60 फुट लंबी सुरंग भी खोद डाली थी।

Advertisement

वे अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते इससे पहले ही पुलिस ने उनका पर्दाफाश कर दिया। तेल चोरी के मामले में राजस्थान पुलिस ने एक युवक को पकड़ा हुआ था। पूछताछ उसने बताया कि गांव लोहारी राघों में भी पाइप लाइन से तेल चोरी करने के लिए खुदाई की जा रही हैं। इसी सूचना पर राजस्थान पुलिस के डीएसपी शिवा भारद्वाज के नेतृत्व में नारनौंद पुलिस के साथ मिलकर खेत में रेड की गई तो सभी युवक वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने उस जगह को सील कर दिया है।

किसी भी आरोपी को

बख्शा नहीं जाएगा

नारनौंद थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि तेल चोरी करने के लिए लंबी सुरंग खोदी जा रही थी। आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली जा रही है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। किसी भी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement