वेतन न मिलने से परेशान सफाई कर्मचारियों ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन
बहादुरगढ़, 22 फरवरी (निस)
वेतन न मिलने से आहत सफाई कर्मचारियों ने शनिवार को शहर में झाड़ू के साथ प्रदर्शन कर रोष जताया। कर्मचारियों ने थाली बजाकर नगर परिषद अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन नगर परिषद के गेट से शुरू होकर झज्जर रोड, मांडौठी बाजार, मेन बाजार व दिल्ली-रोहतक रोड होते हुए धरना स्थल पर संपन्न हुआ। कर्मचारियों ने चेताया कि अगर जल्द ही उनका बकाया वेतन न मिला तो नगर परिषद के सभी कच्चे व पक्के कर्मचारी हड़ताल करने पर विवश होंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन, नगर परिषद व ठेकेदार की होगी।
हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि 3 माह से वेतन न मिलने की वजह से उनके समक्ष भूखे मरने की नौबत आ गई। वे ठेकेदार से भीख नहीं मांग रहे, बल्कि उनका जो वेतन बनता है वहीं मांग रहे हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि किरयाना स्टोर चलाने वालों ने उन्हें उधार में सामान तक देना बंद कर दिया। बच्चों की फीस तक वे जमा नहीं कर पा रहे। वेतन को लेकर वे धरना, प्रदर्शन व हड़ताल तक चुके हैं, मगर सिवाय आश्वासनों के कुछ नहीं मिला।
शहर में लगे कूड़े के ढेर
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कूड़े का उठान नहीं हो पा रहा। यहां तक की घर घर से कूड़ा उठाने का कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित है। शहर में जहां नजर डालों वहीं कूड़े से ढेर लगे हुए हैं। कई जगह तो हालात ये है कि आधी सड़क पर कूड़ा फैला हुआ है। झज्जर रोड पर सब्जी मंडी के सामने, बराही रोड के मुहाने पर, नागरिक अस्पताल के साथ, दिल्ली-रोहतक रोड, सेक्टर-6 की पहली पुलिया पर नहर के पास व झज्जर रोड के अलावा विभिन्न स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।