पत्नी व ससुराल पक्ष से परेशान पति ने निगला जहर, मौत
भिवानी, 12 जून (हप्र)
पत्नी द्वारा पति के खिलाफ महिला थाना में दी शिकायत को लेकर थाने पहुंचे पति ने महिला थाना में अपने परिवार व ससुराल पक्ष के सामने जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। परिजन उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले गए जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक व्यक्ति की मां के बयान पर ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मूलरूप से राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के विकम चौक सेक्टर-12 नजदीक वाटर वर्क्स हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी धर्मा देवी ने पुलिस को दिए बताया कि उसके बड़े बेटे कुलदीप की शादी वर्ष 2012 में भिवानी के सेक्टर-13 निवासी मोनिका के साथ हुई थी। मोनिका कुलदीप व उनके साथ लड़ाई झगड़ा करती थी। वह बिना बताए अपने मायके चली जाती थी और कुलदीप उसे लेने जाता तो सुसराल पक्ष के लोग कुलदीप के मारपीट करते। मोनिका व उसके परिजनों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन राजबीर व उसकी पत्नी ने उनके खिलाफ दहेज का झूठा मामला दर्ज करवाने की धमकी दी। मोनिका व उसके परिजनों ने 2 जून को महिला सैल थाना महिला भिवानी में शिकायत दे दी। इसी शिकायत को लेकर 11 जून को कुलदीप व परिवार के अन्य सदस्य महिला थाना भिवानी पहुंचे तो वहां मौजूद मोनिका, राजबीर, मोनिका की माता एवं भाई रवि, मामा राजेश ने गालियां देनी शुरू कर दी। धमकियों से परेशान कुलदीप ने महिला सैल में जहरीला पदार्थ निगल लिया।