मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं बल्कि देश की आन, बान और शान का प्रतीक : मनोहर

एमडीयू में स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन
रोहतक में अभियान के तहत पौधारोपण करते केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल। -निस
Advertisement

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और सरदार वल्लभभाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में तिरंगा लहराकर यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि देश की आन, बान और शान का प्रतीक है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लाखों क्रांतिकारियों ने इसके सम्मान के लिए अपना जीवन बलिदान किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाएं, तिरंगे की गरिमा की रक्षा करें और सामाजिक सरोकारों से जुड़ें। केंद्रीय मंत्री ने एमडीयू के नशा मुक्त घर अभियान की सराहना करते हुए इसे देशव्यापी नशा मुक्ति आंदोलन बनाने का भी आह्वान किया। उन्होंने लोगों को नशा मुक्ति समाज की भी शपथ दिलाई। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री ने स्टेडियम परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। तिरंगा यात्रा विश्वविद्यालय एमडीयू परिसर से गुजरते हुए गेट नंबर एक के शहीद स्मारक पहुंची, जहां मंत्री मनोहर लाल ने अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।

इसके बाद यात्रा जाट कॉलेज खेल मैदान पर पहुंची, जहां देशभक्ति गीतों, नारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर सिंह ढाका, एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, डॉ. आदित्य बतरा, उद्योगपति राजेश जैन, सुदेश कटारिया, जाट संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

स्किल-बेस्ड इंसेंटिव स्कीम फॉर स्टूडेंट्स का शुभारंभ

केन्द्रीय मंत्री ने एमडीयू द्वारा विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों से सक्रिय रूप से जोडऩे वाले कम्युनिटी सर्विस एंड आउटरीच ऐप लांच किया। साथ ही उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्किल-बेस्ड इंसेंटिव स्कीम फॉर स्टूडेंट्स का शुभारंभ भी किया। केन्द्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में नशा मुक्त घर अभियान के तहत एमडीयू के गोद लिए गांवों में नशा मुक्त घरों के मुखिया को नशा मुक्त घर की नेम प्लेट देकर सम्मानित किया।

बोले-गांव में पहुंचकर होती है परम सुख की अनुभूति

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल बुधवार को अपने पैतृक गांव बनियानी पहुंचे। गांव में उन्होंने अपने पुराने साथियों व ग्रामीणों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और विकास कार्यों व सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में फीडबैक भी लिया। केंद्रीय मंत्री ने अपने पैतृक घर का भी दौरा किया। दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने अपना पैतृक घर गांव-समाज के नाम कर दिया था। करीब 200 गज के इस मकान में लाइब्रेरी बनाने का कार्य किया जा रहा है। यह मकान उनके लिए माता-पिता की निशानी के रूप में है। उहोंने कहा कि वे जब-जब गांव में आते हैं तो उनकी बचपन की यादें भी ताजा हो जाती है। गांव में घर का दौरा करके उन्हें परम सुख की अनुभूति होती है। इस अवसर पर भाजपा नेता गुलशन भाटिया, सीएम के ओएसडी गजेंद्र फोगाट, बनियानी के सरपंच रामजीवन, नवीन, अजय बामल आदि मौजूद रहे।

Advertisement