पूर्व मंत्री रामभजन अग्रवाल को सेवा-संवेदना से श्रद्धांजलि
प्रदेश के पूर्व मंत्री रामभजन अग्रवाल की 13वीं पुण्यतिथि पर भिवानी में श्रद्धा, सेवा और सामाजिक सरोकार के भाव से विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुरेंद्र सिंह मेमोरियल पार्क में नि:शुल्क शुगर और बीपी जांच शिविर, गौशाला में गौ सवामणी और पौधारोपण, सत्संग धाम में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर और अपना घर आश्रम में भंडारे का आयोजन हुआ। रामभजन अग्रवाल के सुपौत्र नरेश मीनू अग्रवाल ने बताया कि उनके दादा आध्यात्मिक झुकाव वाले सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। वे मानते थे कि समाज सेवा का मार्ग धर्म और सेवा से होकर ही गुजरता है। उनकी इसी सोच के अनुरूप हर आयोजन में मानव सेवा और धर्म का समन्वय रखा गया। पुत्र नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि बाबूजी का जीवन आमजन के बीच ही बीता। उन्होंने राजनीति को जनसेवा का माध्यम माना और सादा जीवन, उच्च विचार के साथ समाज से गहरा जुड़ाव बनाए रखा। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बावजूद उन्होंने कष्ट की शिकायत किए बिना संत भाव से संसार त्याग किया।