आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
जींद (हप्र) जींद के सिविल अस्पताल में शनिवार को हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एचसीएमएस एसोसिएशन प्रधान डा. बिजेंद्र ढांडा, डिप्टी एमएस...
जींद (हप्र)
जींद के सिविल अस्पताल में शनिवार को हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एचसीएमएस एसोसिएशन प्रधान डा. बिजेंद्र ढांडा, डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला, डॉ. जेके मान, डॉ. संकल्प डोडा, डॉ. विनिता, डॉ. हीना, डॉ. संतलाल, डॉ. पूनम, डॉ. विशाल पोरस, डॉ. सुरजीत, डॉ. राजेंद्र बिश्रोई मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ, एनएचएम कर्मचारी, हरियाणा कौशल रोजगार कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रधान डॉ. बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। वहां घूमने गए पर्यटकों पर आतंकवादियों ने बहुत कायराना हमला किया। इसमें देश का वीर जवान भी शहीद हुआ। डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला मानवता पर हमला है। यह बेहद दुखद, अक्षम्य एवं कायरतापूर्ण है, जिसकी सभी स्वास्थ्य प्रहरी घोर निंदा करते हैं।

