आंधी के बाद हुई बारिश से पेड़ टूटे, कई मार्ग बंद
कड़कड़ाती गर्मी के बीच शनिवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और आंधी के साथ तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इस दौरान कई मार्गों पर पेड़ टूटने के कारण जहां यातायात व्यवस्था बाधित हुआ वहीं पोल गिरने से बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। इस कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बता दें कि शनिवार दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव हुआ और जिले में आंधी व बारिश आई। बूंदाबांदी से मौसम खुशगवार बना रहा। अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा जो 44 डिग्री तक पहुंच गया था। आंधी से जुई-ढिगावा रोड़, बाढड़ा व चरखी दादरी शहर सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ टूटकर गिर गए, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है।
एक कार पर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन चालक खेतों से अपने वाहनों को लेकर जाते हुए नजर आए। डांडमा निवासी जितेंद्र व कारीमोद निवासी सचिन ने बताया कि आंधी व बारिश से रोड के बीचों-बीच पेड़ टूटने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है। कई मार्ग बंद होने से लोगों को काफी परेशानियां हुई हैं। उन्होंने सड़क से शीघ्र पेड़ हटवाने की मांग की ताकि वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।