मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘मां की तरह जीवनदायी होते हैं पेड़’

हलवासिया स्कूल में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम
भिवानी के हलवासिया विद्या विहार में बुधवार को आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थी एवं स्टाफ के सदस्य। -हप्र
Advertisement

हलवासिया विद्या विहार में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी आचार्या कविता तंवर के तत्वाधान में स्वयंसेवकों द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों ने मिलकर परिसर में पौधारोपण किया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व के प्रति सम्मान व्यक्त करना था। स्वयंसेवकों ने प्रत्येक पौधा अपनी माता के नाम समर्पित किया, जिससे यह संदेश दिया गया कि जिस प्रकार मां जीवनदायिनी होती है, उसी प्रकार पेड़ भी जीवन देने वाले होते हैं। विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत व प्रधानाचार्य विमलेश आर्य ने इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में प्रकृति और माता-पिता दोनों के प्रति संवेदनशीलता विकसित होती है। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को वृक्ष की देखभाल करने और उन्हें परिवार का सदस्य मानकर बड़ा करने के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम में नीम, पीपल, अमरूद, गुलमोहर आदि छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। तीज उत्सव को इस तरह सामाजिक और पर्यावरणीय चेतना से जोडक़र हलवासिया विद्यालय के स्वयंसेवकों ने एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया। इस गतिविधि के दौरान वरिष्ठ विभाग प्रमुख एलेग्जेंडर दास, माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग व आचार्या किरण मखीजा ने सक्रिय योगदान दिया।

Advertisement

Advertisement