Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शहीद बाबा दीप सिंह नर्सिंग संस्थान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए शहीद बाबा दीप सिंह नर्सिंग संस्थान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह सिवाच, चेयरपर्सन शरणजीत कौर, ट्रस्टी सरदार हरमीत सिंह, निदेशिका डॉ....
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद के शहीद दीप सिंह कॉलेज में शुक्रवार को पौधारोपण करते डॉ. वीरेंद्र सिवाच। - हप्र
Advertisement

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए शहीद बाबा दीप सिंह नर्सिंग संस्थान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह सिवाच, चेयरपर्सन शरणजीत कौर, ट्रस्टी सरदार हरमीत सिंह, निदेशिका डॉ. अनुराधा सिवाच, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।

इस अवसर पर डॉ. वीरेंद्र सिंह सिवाच ने कहा कि आज मानव अपने स्वार्थ में इतना डूब चुका है कि प्रकृति की अनदेखी कर रहा है। पेड़ पृथ्वी के फेफड़े हैं। इन्हें काटना अपने जीवन को खतरे में डालना है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को न केवल एक पौधा लगाना चाहिए, बल्कि उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। शरणजीत कौर ने कहा कि हरियाली जीवन का आधार है। अगर पेड़ होंगे, तो पानी होगा, वर्षा होगी, शुद्ध वायु होगी। हमारे बच्चों का भविष्य तभी सुरक्षित रहेगा जब हम आज प्रकृति से मित्रता करेंगे।

Advertisement

इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक छात्र, एक पौधा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सभी को सामूहिक रूप से यह शपथ दिलाई गई कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

Advertisement
×