भिवानी में 200 एकड़ में जल्द होगा ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण : विधायक सर्राफ
पुरानी अनाज मंडी में श्री श्याम गोल्डन ट्रांसपोर्ट द्वारा राष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिरकत की और अध्यक्षता बीटीए के अध्यक्ष बिजेन्द्र बंसल ने की। विशिष्ट अतिथि के...
Advertisement
पुरानी अनाज मंडी में श्री श्याम गोल्डन ट्रांसपोर्ट द्वारा राष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिरकत की और अध्यक्षता बीटीए के अध्यक्ष बिजेन्द्र बंसल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एबीटीए के राष्ट्रीय महासचिव साधूराम धारेडूवाला व समाजसेवी पवन सुगला ने शिकरत की।इस दौरान विधायक ने कहा कि भिवानी में भी जल्द ही 200 एकड़ भूमि में ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण किया जाएगा, जिससे की यहां के युवाओं को रोगजार के लिए दिल्ली व मुंबई जैसे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ट्रांस्पोर्ट के वाहनों पर लगने वाले ग्रीन टैक्स को भी हटवाने के लिए सरकार के समक्ष उनकी मांग को रखेंगे।
एबीटीए के राष्ट्रीय महासचिव साधूराम धारेडूवाला ने राष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह दिवस व्यापारियों व उद्योगपतियों द्वारा पूरे देश में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य उद्योगपतियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना होता है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द ही ट्रांसपोर्ट आयोग का गठन करे। उन्होंने बताया कि इसके लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री को पत्र के माध्यम से अवगत भी करवाया जा चुका है।
Advertisement
Advertisement