बौंद कलां में बनाया परिवहन क्लस्टर, नहीं जाना पड़ेगा दादरी : सुनील सांगवान
भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि सीईटी की परीक्षा के लिए जहां प्रदेश सरकार के निर्देश पर परीक्षार्थियों को रोडवेज व अन्य बसों के माध्यम से नि:शुल्क सुविधा मिलेगी वहीं अभ्यार्थियों की डिमांड पर बौंद कलां में भी परिवहन विभाग द्वारा क्लस्टर बना दिया है। बाैंद क्षेत्र के परीक्षार्थियों को अब दादरी नहीं जाना पड़ेगा।
विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि 26 व 27 जुलाई को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) में भाग लेने वाले दादरी जिले के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विशेष बस सेवाओं का संचालन किया जाएगा।
परीक्षार्थियों को उनके गांव व शहर के निकट से परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दादरी जिले के विभिन्न स्थानों से महेंद्रगढ़ जिला के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। विधायक ने बताया कि खासकर बौंद कलां को परिवहन विभाग द्वारा विशेष क्लस्टर बनाया गया है। जहां परीक्षा के एक दिन पहले ही रात को बसें पहुंचेंगी और सुबह परीक्षा केंद्रों के लिए रवाना होंगी। इस संबंध में अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी न हो।
वहीं रोडवेज जीएम नवीन शर्मा ने बताया कि सीईटी परीक्षा के लिए दादरी, बाढड़ा, कादमा, झोझू कलां व बौंद कलां में बसों के लिए विशेष क्लस्टर बनाए गए हैं। इसके लिए विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटियां भी लगा दी हैं।