हिसार से अन्य जिलों में जाने वाले 1.15 लाख परीक्षार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था
सीईटी के सफल आयोजन को लेकर ट्रांसपोर्ट विभाग हिसार की ओर से विस्तृत परिवहन योजना तैयार की गई है। यह योजना 26 व 27 जुलाई को होने वाली परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए बनाई गई है।
यह जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह व रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि दोनों दिनों में आयोजित चार शिफ्टों के लिए हिसार से अन्य जिलों में जाने वाले कुल 1 लाख 15 हजार 723 परीक्षार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है। हर दिन लगभग 755 बसों की आवश्यकता होगी, जो विभिन्न स्थानों से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगी।
हिसार, हांसी, बरवाला, अग्रोहा, आदमपुर, उकलाना, बालसमंद, खांडा खेड़ी, नारनौंद जैसे प्रमुख बस अड्डे से परीक्षार्थियों के लिए बसें रवाना होंगी। बाहर जाने वाले अभ्यार्थियों के लिए सुबह लगभग 4 बजे से बस सेवाएं आरंभ कर दी जाएंगी। योजना के अनुसार बालसमंद से जींद (115 किमी), बालसमंद से भिवानी (103 किमी), आदमपुर से भिवानी (113 किमी), उकलाना से भिवानी (97 किमी), नारनौंद से फतेहाबाद (97 किमी) जैसे लम्बी दूरी के क्लस्टरों को भी शामिल किया गया है, ताकि दूर-दराज के परीक्षार्थियों को भी समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जा सके। परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय पर बस अड्डों पर पहुंचना सुनिश्चित करें।