मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फर्जी शिकायतों और कथित ब्लैकमेलिंग के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

जिला व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वैद्य किशन वशिष्ठ के नेतृत्व में सोमवार को व्यापारियों ने फर्जी शिकायतें करने, ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली में संलिप्त लोगों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध मार्च अग्रसेन चितवन वाटिका से शुरू होकर महावीर...
नारनौल में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते जिला व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्य। हप्र
Advertisement
जिला व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वैद्य किशन वशिष्ठ के नेतृत्व में सोमवार को व्यापारियों ने फर्जी शिकायतें करने, ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली में संलिप्त लोगों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध मार्च अग्रसेन चितवन वाटिका से शुरू होकर महावीर चौक और महेंद्रगढ़ रोड होते हुए स्थानीय लघु सचिवालय तक पहुँचा।

इस मौके पर व्यापारियों ने जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग नगर परिषद के अधिकारियों की मिलीभगत से निर्माणाधीन भवनों के खिलाफ झूठी शिकायतें कराते हैं। इसके माध्यम से भवनों को सील करवाकर डर का माहौल बनाया जाता है और फिर ब्लैकमेलिंग कर लाखों रुपये वसूले जाते हैं।

Advertisement

विरोध करने पर हाईकोर्ट में जनहित याचिकाएं दाखिल की जाती हैं और सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार फैलाया जाता है। व्यापारियों ने उमंग गर्ग प्रकरण का उदाहरण देते हुए बताया कि ट्रस्ट की जमीन पर शोरूम निर्माण के दौरान झूठी शिकायतें कर भवन सील करवाया गया, फिर भी सभी वैध दस्तावेज पेश करने पर सील हट गया। इसके बावजूद दोषियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर और सोशल मीडिया पर आरोप फैलाकर पीड़ित को ब्लैकमेल किया।

व्यापारियों की मुख्य मांगें

दोषियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए, नगर परिषद अधिकारियों की भूमिका की जांच कर कार्रवाई हो, सोशल मीडिया पर फर्जी रिपोर्टिंग और बदनाम करने वालों के खिलाफ साइबर जांच कराई जाए, और शहर में व्यवसायिक गतिविधियों को भयमुक्त माहौल में संचालित करने की गारंटी दी जाए।

इस संबंध में जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष वैद्य किशन वशिष्ठ ने कहा कि नारनौल में वर्षों से एक सुनियोजित गिरोह व्यापारियों को डराकर वसूली कर रहा है। अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की मांग की। जिला उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments