हाईवा की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत
झज्जर (हप्र) झज्जर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक हाईवा की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बीड़ छुछकवास निवासी कालूराम पुत्र संतुराम के तौर पर...
झज्जर (हप्र)
झज्जर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक हाईवा की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बीड़ छुछकवास निवासी कालूराम पुत्र संतुराम के तौर पर हुई है। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक कालूराम हादसे से पहले अपने निर्माणाधीन मकान के लिए झज्जर किसी भट्ठे से ईंट लेने गया था। ईंट लेने के बाद जब वह ईंट से भरा ट्रैक्टर लेकर अपने गांव आ रहा था तो गांव मारौत के पास पीछे से तेज गति से आए एक हाईवा ने उसके ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर पलट गया और गंभीर चोटों के चलते कालूराम ने दम तोड़ दिया। हादसे को अंजाम दिए जाने के बाद हाईवा चालक अपनी गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। जांच अधिकारी का कहना है कि हाईवा चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

