ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नगर योजनाकार ने भिवानी-गुजरानी रोड से हटाए अवैध निर्माण

जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध निर्माण हटाने का अभियान रहेगा जारी : डीसी
भ्जिवानी में सीबी द्वारा अवैध निर्माण को हटाते हुए नगर योजनाकार विभाग के कर्मचारी। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 23 अप्रैल (हप्र)

नगर योजनाकार विभाग ने बुधवार को अवैध निर्माण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान विभाग ने मौजा भिवानी लोहड़ भिवानी-गुजरानी रोड से अवैध निर्माण को हटाया। नगर योजनाकार विभाग के अनुसार विभाग को अवैध निर्माण की जानकारी मिलने पर जिलाधीश महावीर कौशिक को अवगत करवाया गया। उन्होंने अवैध निर्माण को तुरंत हटाने के निर्देश दिए।

Advertisement

उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण हटाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश ने एसडीई सुनील कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। इस दौरान पुलिस बल की भी ड्यूटी लगाई गई है। विभाग के मौजा भिवानी लोहड़ भिवानी-गुजरानी रोड़ से लगभग पांच एकड़ में से 17 डीपीसी, कच्चे रास्ते व डीर्माकेशन को जेसीबी से तोड़ा गया। जिलाधीश कौशिक ने बताया कि जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध निर्माण की जानकारी जुटाई जा रही है और इसको हटाने का यह अभियान जारी रहेगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news