स्कूल में छोड़ने के बहाने छात्रा को होटल में ले गया, दुष्कर्म का अारोप
शहर थाना कनीना अंतर्गत एक गांव की 12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ रेप करने की मामला सामने आया है। छात्रा की माता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि छात्रा के पिता का देहांत हो चुका है। छात्रा सुबह करीब साढ़े सात बजे अपनी सहेली के साथ घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। बरसात होने के कारण दोनों छात्राएं किसी भवन के समीप खड़ी हो गयीं। बारिश रुकने के बाद छात्राएं स्कूल की ओर बढ़ने लगी तो पीछे से गांव का ही एक व्यक्ति बाइक लेकर आ गया अौर उन छात्राओं के पास रुककर बारिश के मौसम का हवाला देकर बाइक पर साथ बैठने को कहा। उसने कहा कि वह उन्हें स्कूल में छोड़ देगा। छात्राएं उसकी बाइक पर बैठ गई। अारोप है कि कुछ दूर चलने के बाद उसने एक छात्रा को उतार दिया अौर दूसरी छात्रा को बहलाकर वह एक होटल में ले गया। जहां उसे डरा-धमका कर रेप किया।
इतना ही नहीं स्कूल की छुट्टी टाइम तक उसे होटल में ही रखा। उसके बाद वह नहर के पास छोड़कर चला गया। छात्रा ने घर पहुंचकर पूरी घटना अपनी मां को बतायी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर लीगल एड की उपस्थिति में बयान कलमबद्ध किए। सिटी थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह व पुलिस की महिला जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि छात्रा का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद आरोपी व्यक्ति के विरूद्ध पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।