Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बाढड़ा में भाकियू की कल की किसान महापंचायत रद्द

विधायक उमेद पातुवास के साथ बनी सहमति, सीएम से मिलेगी 11 सदस्यीय कमेटी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में मंगलवार को धरने पर बैठे किसानों से बात करते विधायक उमेद पातुवास। -हप्र
Advertisement

फसल बीमा का लंबित मुआवजा सहित विभिन्न मांगों को लेकर कस्बा बाढड़ा में भाकियू की अगुवाई में चल रहे धरने पर विधायक उमेद पातुवास की किसानों के साथ सहमति बन गई है। विधायक ने बकाया मुआवजा, लंबित बिजली कनेक्शन, खाद की पर्याप्त आपूर्ति पर सीएम के माध्यम से पूरा करवाने के आश्वासन पर किसानों ने 24 जुलाई को प्रस्तावित किसान रैली कार्यक्रम रद्द कर दिया है। हालांकि किसानों ने सांकेतिक धरना जारी रखने का निर्णय लिया है। बता दें कि भाकियू की अगुवाई में किसानों की मांगों को लेकर बाढड़ा कस्बा में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। मंगलवार को बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास धरन पर पहुंचे और किसानों से बातचीत कर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के माध्यम से पूरा करवाने का अाश्वासन दिया। धरने पर मौजूद भाकियू अध्यक्ष हरपाल भांडवा, कामरेड ओमप्रकाश, राजबीर हंसावास सहित विभिन्न किसान नेताओं के साथ विधायक उमेद पातुवास की सौहार्दय बातचीत हुई।

मीटिंग के बाद किसान संगठनों की कमेटी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि 24 जुलाई की किसान महापंचायत रद्द की जाती है और सीएम के आगमन पर धरने की 11 सदस्यीय कमेटी उनसे मुलाकात करेगी और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौपेंगी। इस अवसर पर ओमप्रकाश नंबरदार, मास्टर शेर सिंह, रणधीर घीकाडा, लीला फौगाट, शीशराम नंबरदार, भूप धारणी इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×