Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विकसित देश बनाने के लिए युवाओं का शिक्षित होना जरूरी : टंकेश्वर कुमार

एसडी विद्यालय में आयोजित समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित युवा किसी भी राष्ट्र की अमूल्य निधि होते हैं। देश का उज्ज्वल भविष्य युवाओं की दिशा और उनकी शिक्षा पर निर्भर करता है। जिस देश के युवा जितने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कनीना के एसडी विद्यालय में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों को सम्मानित करते वीसी प्रो टंकेश्वर कुमार व अन्य। -निस
Advertisement

एसडी विद्यालय में आयोजित समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

युवा किसी भी राष्ट्र की अमूल्य निधि होते हैं। देश का उज्ज्वल भविष्य युवाओं की दिशा और उनकी शिक्षा पर निर्भर करता है। जिस देश के युवा जितने अधिक शिक्षित और कौशलयुक्त होते हैं, वह उतनी ही तेजी से प्रगति की ओर बढ़ता है। यह विचार हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने ककराला स्थित एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में व्यक्त किए।

वे यहां युवा सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे थे। विद्यालय पहुंचने पर चेयरमैन जगदेव यादव ने उनका व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान ‘समुत्कर्ष विद्यार्थी प्रोत्साहन उपक्रम’ के तहत मेधावी छात्राओं को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

इस दौरान प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का जीवन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि सौ युवा राष्ट्रहित में पूरी तरह समर्पित हो जाएं, तो भारत की दिशा और दशा बदल सकती है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।

समारोह के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भिवानी के सह संपर्क प्रमुख डॉ. धर्मबीर सिंह ने विद्यार्थियों को अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर कठिनाइयों का सामना करते हुए आगे बढ़ने की सीख दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा और दृढ़ संकल्प से ही सफलता संभव है। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राहुल वर्मा, डॉ. शोभा यादव, डॉ. मोनिका, ललिता भारद्वाज, विकास, एसडी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन जगदेव यादव, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. योगेश कुमार व विनोद कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×