परमात्मा के आशीर्वाद के लिए आप को पवित्र बनना पड़ेगा : कंवर साहेब
सतगुरु कंवर साहेब महाराज ने दिनोद गांव में स्थित राधास्वामी आश्रम में रविवार को फरमाया की परमात्मा की पवित्रता हासिल करने के लिए हमें पहले खुद को पवित्र बनाना पड़ेगा। परमात्मा सबकी सुनता है, उसके दरबार में भेदभाव नहीं है। उन्होंने फरमाया कि यह सृष्टि सात द्वीप और नौ खंडों में बंटी हुई है, जिसके कर्ता त्रिशक्ति हैं परंतु यह भी सत्य है कि ये सृष्टि के जनक पालक और संहारक देव भी किसी और की आराधना करते हैं।
ये जिसकी आराधना करते हैं वो शब्द है। शब्द ही कण-कण का रचयिता है और शब्द का भेद केवल सतगुरु जानता है। यही कारण है कि सभी संतों ने ऊंचे स्वर में यही कहा कि सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा ना कोय।
उन्होंने कहा कि जिस गुरु की आराधना सृष्टि को बनाने और चलाने वाले करते हैं अगर उनको पाकर भी इंसान में सुधार नहीं होता तो समझो इंसान में ही खोट है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार खोटे लोहे को पारस नहीं बदल सकता उसी प्रकार विषय विकारों में घिरा इंसान भी स्वयं को नहीं सुधार सकता।