ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सेना व शहीदों के सम्मान में गतौली में निकाली तिरंगा यात्रा

चेयरमैन डाॅ. संजय जांगड़ा ने कहा- सैनिकों के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता
जुलाना के गतौली गांव में तिरंगा यात्रा निकालते भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण। -हप्र
Advertisement
जींद (जुलाना), 18 मई (हप्र)जुलाना क्षेत्र के गतौली गांव में रविवार को सेना व शहीदों के सम्मान में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में जुलाना नगर पालिका के चेयरमैन डाॅ. संजय जांगड़ा ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर अब तक किए सैनिकों के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

शहीदों और सैनिकों के बलिदान की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा सेना को खुली छूट दी गई, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लेते हुए पूरी दुनिया को अपनी सैन्य ताकत का लोहा दिखाया।

Advertisement

डाॅ. संजय जांगड़ा ने कहा कि हमारी सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन की पूरी दुनिया कायल है और पाकिस्तान को भी भारतीय सेना के पराक्रम को देखकर घुटनों पर आने पर मजबूर होना पड़ा। इस मौके पर भाजपा नेता संग्राम सिंह राणा, यशवंत करसोला, मंडल अध्यक्ष रवि, नवीन दलाल, जयबीर कौशिक, दीपक आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news