वीर सपूतों को श्रद्धांजलि है तिरंगा यात्रा: वीरेंद्र कौशिक
भिवानी, 26 मई (हप्र) आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व भारतीय सेना के सम्मान में सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक के नेतृत्व में गांव घुसकानी में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा आयोजक रमेश पचेरवाल, सह-संयोजक...
Advertisement
भिवानी, 26 मई (हप्र)
आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व भारतीय सेना के सम्मान में सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक के नेतृत्व में गांव घुसकानी में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा आयोजक रमेश पचेरवाल, सह-संयोजक प्रदीप प्रजापति रहे। तिरंगा यात्रा की शुरुआत गांव घुसकानी के लाला पाना चौपाल से हुई तथा पंचायत घर में संपन्न हुई। इस मौके पर अनेक ग्रामीण हाथों में तिरंगे लेकर भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे लगाते हुए निकले, जिससे पूरा वातावरण देशभक्तिमय हो गया। भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ये तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है।
Advertisement
Advertisement
×