ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अवैध हथियारों की सप्लाई देने जा रहे तीन युवक गिरफ्तार, केस दर्ज

गांव जसिया के पास पुलिस ने दबोचा, पुलिस पूछताछ में जुटी
Advertisement

रोहतक, 22 जून (निस)

अपराधिक गैंग को अवैध हथियारों की सप्लाई देने जा रहे गाड़ी सवार तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पानीत की तरफ से स्काॅर्पिया गाड़ी में सवार 4 युवक अवैध हथियारों के साथ रोहतक की तरफ आ रहे है। पुलिस टीम ने गांव कान्ही जसिया के पास स्काॅर्पियो को रुकवा लिया।

Advertisement

गाडी में तीन युवक सवार थे, जिनकी पहचान गांव आसन निवासी मोनु उर्फ प्रधान, गांव चुलकाना निवासी कमांडो व रवि के रूप में हुई। तलाशी लेने पर गाड़ी के डैश बोर्ड में 3 देसी पिस्तौल लोडिड व जिंदा कारतूस भी मिले। पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यह हथियार गांव बारवला जिला सहारनपुर निवासी गोविंद से खरीद कर लाए थे।

यह सभी हथियार एक अपराधिक गैंग को उच्च दामों पर बेचने थे। साथ ही आरोपियों ने बताया कि गांव डाहर निवासी शीलु जो आज उनके साथ था सुबह किसी काम से वह उनसे अलग हो गया और उसके पास भी अवैध हथियार है। सदर थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने में जुटी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News