मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल

जिले में बुधवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने तीन परिवारों की खुशियां मातम में बदल दीं। गांव आनावास के पास कार और डंपर की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक...
Advertisement
जिले में बुधवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने तीन परिवारों की खुशियां मातम में बदल दीं। गांव आनावास के पास कार और डंपर की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान लोकेश (30) निवासी गोपालपुर गाजी, मनोज (28) निवासी करीरा और कौशल (21) निवासी जाड़रा (जिला रेवाड़ी) के रूप में हुई है।

तीनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। हादसे में जाड़रा निवासी प्रदीप कुमार गंभीर घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार, चारों युवक रेवाड़ी जिले के डहीना गांव में कुआं पूजन समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रात करीब साढ़े दस बजे जैसे ही वे आनावास के पास पहुंचे, उनकी कार आगे चल रहे डंपर से जा टकराई।

Advertisement

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में लगे एयरबैग भी उन्हें नहीं बचा सके। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। सदर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है और एक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक लोकेश के साले के घर बेटे का जन्म हुआ था, उसी खुशी में वह रिश्तेदारों संग समारोह में जा रहा था। हादसे के बाद गोपालपुर, करीरा और जाड़रा गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। लोकेश की ढाई साल की बेटी है। मनोज के दो छोटे बच्चे हैं, जबकि कौशल अविवाहित था।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments