सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल
तीनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। हादसे में जाड़रा निवासी प्रदीप कुमार गंभीर घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार, चारों युवक रेवाड़ी जिले के डहीना गांव में कुआं पूजन समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रात करीब साढ़े दस बजे जैसे ही वे आनावास के पास पहुंचे, उनकी कार आगे चल रहे डंपर से जा टकराई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में लगे एयरबैग भी उन्हें नहीं बचा सके। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। सदर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है और एक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक लोकेश के साले के घर बेटे का जन्म हुआ था, उसी खुशी में वह रिश्तेदारों संग समारोह में जा रहा था। हादसे के बाद गोपालपुर, करीरा और जाड़रा गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। लोकेश की ढाई साल की बेटी है। मनोज के दो छोटे बच्चे हैं, जबकि कौशल अविवाहित था।
