मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रामस्वरूप एकेडमी के तीन खिलाड़ियों का प्रो कबड्‌डी में चयन

चरखी दादरी, 13 जून (हप्र) गांव आदमपुर स्थित रामस्वरूप कबड्‌डी एकेडमी के तीन खिलाड़ियों का प्रो कबड्‌डी में चयन हुआ है। तीनों की कबड्‌डी खिलाड़ी नेशनल सहित अनेक प्रतिस्पर्धाओं में जौहर दिखा चुके हैं। खिलाड़ियों के चयन के बाद एकेडमी...
चरखी दादरी के स्वरूप कबड्डी एकेडमी के प्रो कबड्डी में चयनित तीनों खिलाड़ी। -हप्र

चरखी दादरी, 13 जून (हप्र)

गांव आदमपुर स्थित रामस्वरूप कबड्‌डी एकेडमी के तीन खिलाड़ियों का प्रो कबड्‌डी में चयन हुआ है। तीनों की कबड्‌डी खिलाड़ी नेशनल सहित अनेक प्रतिस्पर्धाओं में जौहर दिखा चुके हैं। खिलाड़ियों के चयन के बाद एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने उनके सुनहरे भविष्य की कामना की है।

गांव आदमपुर स्थित चौ. रामस्वरूप कबड्‌डी एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर भोमित सांगवान ने बताया कि प्रो कबड्‌डी को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी हुई है। जिसमें एकेडमी के खिलाड़ी नितेश सांगवान, गुरदीप सांगवान व अजय चरखी का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि कोच विकास सांगवान ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण नहीं दिया। तीनों खिलाड़ियों के चयन पर एम्च्योर कबड्‌डी एसोसिएशन के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार, चेयरमैन कुलदीप दलाल सहित पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गांव आदमपुर के करीब 100 खिलाड़ी कबड्‌डी में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं।