300 ग्राम हेरोइन, कार सहित तीन नशा तस्कर दोस्त काबू
डबवाली/कालांवाली, 21 मई (निस)
सीआईए कालांवाली ने तीन नशा तस्करों को करीब 20 लाख रुपये की हेरोइन व कार सहित काबू किया है। पकड़े गये नशा तस्करों की पहचान खुशविन्दर सिंह वासी गांव कालांवाली, जस्सा सिंह व संजय उर्फ संजू वासी गांव कालांवाली के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी दोस्त हैं व खुद भी नशे करने के आदी हैं। आरोपी पंजाब से नशा लाकर आगे सप्लाई भी करते हैं। इन पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं।
उप पुलिस अधीक्षक सन्दीप धनखड़ ने डबवाली आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि एक गुप्त सूचना आधार पर बस अड्डा गांव नौरंग से रिफाइनरी रोड रामा मंडी पर सिल्वर रंग की आई-20 को घेर कर लिया और गाड़ी में मौजूद व्यक्तियों को बैठे-बिठाए काबू करके तीनों आरोपियों की गाड़ी सहित तलाशी ली गई। गाड़ी के गियर बॉक्स के कंसोल में पारदर्शी पन्नी में 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।