गोगामैड़ी जा रहे तीन श्रद्धालुओं को वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत
कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पेरिफेरल-वे पर गांव मनौली के पास गोगामैड़ी जा रहे तीन श्रद्धालुओं को वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के गांव सेरवा धर्मपुर निवासी गुरजीत ने कुंडली थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने भाई सुशील (22) व गांव के ही देवेंद्र व अंकित तथा 10-15 अन्य के साथ दो टाटा-एस गाडिय़ों में राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे। वह जब मनौली से आगे पहुंचे तो हल्की बारिश शुरू हो गई। उन्होंने गाड़ी पर तिरपाल लगा रखा था, लेकिन उसमें रस्सा नहीं कसा था। जिस पर उनका भाई सुशील, देवेंद्र व अंकित नीचे उतरकर रस्सा कसने लगे। इसी दौरान वह टाटा-एस की एक साइड में आए तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया। अस्पताल में उनके भाई सुशील को मृत घोषित कर दिया गया। देवेंद्र व अंकित को उपचार दिया जा रहा है।
मामले में पुलिस ने गुरजीत के बयान पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम वाहन चालक की तलाश कर रहे है। मामले के जांच अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस वाहन चालक की तलाश में सीसीटीवी खंगालेगी।