मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बीएमयू में ‘रोज़गार कौशल’ पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, अस्थल बोहर में ‘रोज़गार कौशल’ विषय पर तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण देना है ताकि वे छात्रों को प्रतिस्पर्धी कार्यबल...
Advertisement

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, अस्थल बोहर में ‘रोज़गार कौशल’ विषय पर तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण देना है ताकि वे छात्रों को प्रतिस्पर्धी कार्यबल के लिए तैयार कर सकें। शुभारंभ सत्र में फाउंडेशन की प्रमुख प्रतिनिधि शिप्रा थाप्पा ने कहा कि आज की दुनिया में केवल डिग्रियां नहीं, बल्कि रोजगार योग्य कौशल ज़रूरी हैं। कुलपति प्रो. (डॉ.) एच.एल. वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय व्यावसायिक दक्षता पर भी ज़ोर देता है। ऐसे कार्यक्रम शिक्षकों को नई दिशा देंगे।

Advertisement
Advertisement