मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मशरूम उत्पादन तकनीक पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

हिसार, 8 मई (हप्र) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में मशरूम उत्पादन तकनीक पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरम्भ हुआ। प्रशिक्षण में हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और दिल्ली के 57...
संस्थान के सह-निदेशक डॉ. अशोक कुमार गोदारा प्रतिभागियों के साथ।-हप्र
Advertisement

हिसार, 8 मई (हप्र)

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में मशरूम उत्पादन तकनीक पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरम्भ हुआ। प्रशिक्षण में हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और दिल्ली के 57 युवक-युवती भाग ले रहे हैं। संस्थान के सह-निदेशक डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने बताया कि संस्थान में मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, केंचुआ खाद उत्पादन, संरक्षित खेती (पोली हाउस/नेट हाउस), बेकरी, फल-सब्जी डेयरी फार्मिंग, नर्सरी उत्पादन सहित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण निरंतर दिए जा रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान सफेद बटन मशरूम, ओयस्टर मशरूम, मिल्की मशरूम, शिटाके मशरूम, किंग ओयस्टर मशरूम, कीड़ाजड़ी मशरूम, गेनोडर्मा मशरूम, औरीकुलेरिया मशरूम आदि प्रमुख खुम्बो की वैज्ञानिक विधि से उत्पादन तकनीक, इनका प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन मार्केटिंग जैविक और अजैविक समस्याओं और उनके निदान, मशरूम की बची हुई खाद की सब्जी, उत्पादन में उपयोगिता आदि विषयों पर व्याख्यान दिए जाएंगे, जिनमें डॉ. विकाश कम्बोज, डॉ. राकेश कुमार चुघ, डॉ. जगदीप सिंह, डॉ. अमोघवर्षा, डॉ. डीके शर्मा, डॉ. विकाश हुड्डा, डॉ. भूपेन्द्र सिंह, डॉ. सरदुल मान व डॉ. पवित्रा शामिल हैं। इस प्रशिक्षण के संयोजक डॉ. सतीश कुमार महता व डॉ. संदीप भाकर हैं।

Advertisement

Advertisement