मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नहरों की स्वच्छता हेतु “सुनो नहरों की पुकार मिशन” का तीन दिवसीय अभियान, 15 ट्रालियों से अधिक धार्मिक सामग्री एकत्रित

नहरों के जल को प्रदूषण से बचाने के लिए ‘सुनो नहरों की पुकार मिशन’ द्वारा अष्टमी, नवमीं और दशमी पर तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान वॉलंटियर्स ने 43 घंटे तक नहर के विभिन्न पुलों पर डटे रहकर...
रोहतक में प्रिंसिपल डॉ. लोकेश बल्हारा को पौधा भेंट करते मिशन के संस्थापक संरक्षक डॉ. जसमेर सिंह व महासचिव मुकेश नानकवाल। -हप्र
Advertisement
नहरों के जल को प्रदूषण से बचाने के लिए ‘सुनो नहरों की पुकार मिशन’ द्वारा अष्टमी, नवमीं और दशमी पर तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान वॉलंटियर्स ने 43 घंटे तक नहर के विभिन्न पुलों पर डटे रहकर श्रद्धालुओं द्वारा डाले जाने वाले धार्मिक सामान को जल में जाने से रोका।

अभियान में 15 ट्राॅलियों से अधिक मूर्तियां, फूल, कपड़े, प्लास्टिक व अन्य धार्मिक सामग्री एकत्र कर मंत्रोच्चारण और गंगाजल छिड़ककर भूमि विसर्जन किया गया। अभियान में सिंचाई विभाग जल सेवाएं फीडर मंडल रोहतक के कार्यकारी अभियंता रामनिवास व उनकी टीम ने सक्रिय सहयोग दिया।

Advertisement

मिशन के संस्थापक संरक्षक डॉ. जसमेर सिंह व महासचिव मुकेश नानकवाल ने बताया कि यह अभियान 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक चलाया गया।

इस जनसेवा कार्य की सराहना करने के लिए हरियाणा बीजेपी के उपाध्यक्ष सतीश नांदल, सहकारी ग्रामीण कृषि विकास बैंक के निदेशक रमेश भाटिया, प्रसिद्ध जादूगर एम.एस. सम्राट, चिकित्सक डॉ. रवि मोहन, रेडक्रॉस सोसाइटी के महासचिव महेश जोशी, पं. नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. लोकेश बल्हारा सहित अनेक विशिष्टजन पहुंचे। तीन दिवसीय इस अभियान में वालंटियर के रूप में डॉ. जसमेर सिंह, मुकेश नानकवाल, अजय हुड्डा, डॉ. रविंद्र नांदल, ईश्वर सिंह दलाल समेत सैकड़ों ने अपनी सेवाएं दीं।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news
Show comments