सिरसा में मिले कोरोना के तीन केस
सिरसा, 12 जून (हप्र) सिरसा में कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 15 लोगों के भी सैंपल लिये गये...
Advertisement
सिरसा, 12 जून (हप्र)
सिरसा में कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 15 लोगों के भी सैंपल लिये गये हैं हालांकि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सिविल सर्जन डॉ. एमके भादू ने बताया कि सिरसा जिले में मिले संक्रमितों में दो केस सिरसा के हैं जबकि एक केस डबवाली का है। संक्रमितों में एक मरीज की गुरुग्राम जबकि दूसरे की दिल्ली की ट्रेवल हिस्ट्री है। डबवाली में मिले पॉजिटिव केस वाला मरीज बठिंडा में बीमारी का इलाज करवा रहा था, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
Advertisement
Advertisement
×