ऑनलाइन फ्रॉड के तीन आरोपी गिरफ्तार
जींद थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। थाना प्रबंधक निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर 2024 को साइबर क्राइम थाना जींद में शिकायत प्राप्त...
Advertisement
जींद थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। थाना प्रबंधक निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर 2024 को साइबर क्राइम थाना जींद में शिकायत प्राप्त हुई थी कि एक अज्ञात मोबाइल नंबर व टेलीग्राम लिंक के माध्यम से पार्ट-टाइम जॉब और ऑनलाइन टास्क के नाम पर प्रार्थिया से विभिन्न यूपीआई आईडी से कुल 3,46,000 रुपए ठगी की गई। साइबर क्राइम टीम ने डिजिटल ट्रेल व बैंकिंग लेन-देन की जांच के आधार पर ठगों की पहचान की, जिसमें रमेश कुमार वासी बलोतरा, राजस्थान, करण कुमार वासी मुगड़ा, जिला बलोतरा, राजस्थान तथा मनीष उर्फ मोंटी वासी गांधीपुरा, बलोतरा, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया।
Advertisement
Advertisement
×