मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मंढाणा गांव में हजारों एकड़ भूमि जलमग्न

भिवानी के कई गांव जलमग्न होने से बाढ़ जैसे हालात हो चुके हैं, जिनमें एक है मंढाणा गांव। गांव में चारों तरफ पानी ही पानी है। सारी फसलें बर्बाद हो चुकी है। परेशान ग्रामीणों का कहना है कि सरकार मदद...
भिवानी के गांव मंढाणा में पानी के बीच मेें खड़े ग्रामीण। - हप्र
Advertisement

भिवानी के कई गांव जलमग्न होने से बाढ़ जैसे हालात हो चुके हैं, जिनमें एक है मंढाणा गांव। गांव में चारों तरफ पानी ही पानी है। सारी फसलें बर्बाद हो चुकी है। परेशान ग्रामीणों का कहना है कि सरकार मदद करें, वरना हम भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंढाणा गांव में प्रवेश करने वाले सारे रास्ते व सड़कें जलमग्न हैं। सरकारी स्कूल से लेकर बैंक, अस्पताल व खेल स्टेडियम पानी भरने से बंद पड़े हैं। खेतों का तो हाल और भी बुरा है। कपास व बाजरे की फसलें खत्म हो चुकी हैं। पानी भरने से सरकारी स्कूल कई दिनों से बंद हैं। लोगों का कहना है कि उनका गांव दो नहरों व दो ड्रेनों का सेंटर बना हुआ है। चारों तरफ से पानी आकर उनके गांव में जमा हो रहा है। बार- बार डीसी के पास गए, पर आश्वासन मिला, लेकिन समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार ने बाढ़ नियंत्रण के लिए जो करोड़ों जारी किए, वो हमारे गांव के हिस्से में भी आने चाहिए। जलनिकासी की मांग कर रहे लोग चेतावनी दे रहे हैं कि अगर जल्द उन्हें मदद न मिली तो डीसी कार्यालय पर बैठेंगे।

Advertisement
Advertisement
Show comments