जलभराव से हजारों एकड़ फसल डूबी, सूखी ड्रेन और बिना ट्रांसफार्मर के मोटरें बनी शोपीस
हांसी, 12 जुलाई (निस)
गांव चैनत में भारी बारिश के बाद हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं। हजारों एकड़ खेत जलमग्न हो गई और हांसी-बरवाला मुख्य रोड पर कई जगह पानी इस कदर बह रहा है कि सड़क नजर ही नहीं आ रही। हालात ये है कि घटनास्थल से चंद मीटर की दूरी पर सरकारी ड्रेन सूखी पड़ी है, जिससे प्रशासन के जल निकासी दावों की पूरी तरह पोल खुल गई है।
सरपंच प्रतिनिधि हिमांशु ने बताया कि जल निकासी के लिए बनाई गई चोवा बारिश से पहले 5-6 फीट गहरा था, लेकिन लगातार वर्षा के कारण अब भूजल स्तर ऊपर आ गया है। वर्ष भर पहले विधायक विनोद भयाना ने जिस बीटी निकासी लाइन का उद्घाटन किया था, वह अब मिट्टी में दब चुकी है। हालांकि मोटर लगाई जा चुकी है, लेकिन विभाग ट्रांसफॉर्मर लगाना ही भूल गया। बिना ट्रांसफॉर्मर के मोटरें महज शोपीस बनकर रह गई हैं। हिमांशु ने बताया कि इस मुद्दे को कई बार विधायक और अधिकारियों के समक्ष उठाया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।
पशुओं को खिलाने तक के लिये कुछ नहीं बचा : किसान बजिंदर, मनोज, सरवन, विकास और जगबीर ने बताया कि खेतों में खड़ी फसल तो पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है, अब हालत ये है कि पशुओं के लिए हरा चारा तक नहीं बचा। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ड्रेन तक लाइन चालू होती या ट्रांसफॉर्मर समय पर लगाया होता, तो आज ये जलभराव नहीं होता। खेतों में कपास, बाजरा, धान जैसी फसलें खड़ी थी, जो अब सड़ने की कगार पर हैं। सड़क पर बहते पानी ने राहगीरों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं।