अवैध कचरा प्वाइंट पर गंदगी फेंकने वालों पर रख्ाी जायेगी नजर
मंगलवार को अवैध कचरा प्वाइंटों पर नगरपरिषद का चाबुक चला। नगरपरिषद की चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह अधिकारियों की टीम के साथ सराय चौपटा पहुंचे और वहां पर लोगों द्वारा बनाया गया अवैध कचरा प्वाइंट का सारा कचरा उठवाया और साथ ही वहां पर बुधवार अल सुबह से सफाई कर्मचारी की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। इस दौरान यदि कोई व्यक्ति वहां पर कचरा डालेगा तो सफाई कर्मचारी पहले उसकी फोटो खींचेगा और उसके बाद वहां कूड़ा डालने से रोकेगा। चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने उसी इलाके के सभी दुकानदारों को किसी के कचरा न डालने की हिदायत दी और साथ ही कहा कि वे अन्य लोगों को भी यहां पर कचरा डालने से रोके। उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी की भी ड्यूटी लगाई गई है। यह कर्मचारी सुबह 4 बजे पहुंच जाएगा और पूरे दिन वहीं पर तैनात रहेगा। किसी भी व्यक्ति को यहां पर कचरा नहीं डालने देगा। इनके अलावा अन्य जगहों पर लोगों द्वारा जबरन बनाए जा रहे अवैध कचरा प्वाइंटों को भी रोकने के लिए रणनीति तय की गई है। किसी भी इलाके में कोई अवैध कचरा प्वाइंट बनाए जाने की सूचना मिलती है तो वहां पर भी सफाई कर्मचारी नियुक्त करके लोगों को कचरा डालने से रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के बाजारों के बीच से निकल रहे बारिश व गंदे पानी की निकासी के नालों की जगह अब पाइप लाइन डाली जाएगी। लाइन के बाद बाजार के मुख्य चौक पर इन पाइप लाइनों के मैनहोल बनाए जाएंगे।