फर्जी मतदान करवाने वाले उठा रहे चुनाव आयोग पर सवाल
सहकारिता व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नैरेटिव सेट करने की मास्टर बन चुकी है। देशवासियों ने देखा था कि लोकसभा चुनाव के दौरान पवित्र संविधान को लेकर किस प्रकार से पेश किया जा रहा था कि एनडीए की सरकार बनने के बाद संविधान को बदल दिया जाएगा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार न केवल संविधान को मजबूती दे रही है, बल्कि दुनिया मे भारत को अलग पहचान दिला रही है।
सोमवार को भाजपा जिला गोहाना द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए शहीद स्मारक तक हजारों कार्यकर्ताओं व स्कूली बच्चों के साथ पैदल मार्च करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोपों पर कहा कि देश कांग्रेसमुक्त भारत की तरफ बढ़ रहा है, जिससे कांग्रेस बौखला गई है। उन्होंने कहा कि फर्जी मतदान करवाने वाले चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं। अरविंद शर्मा ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हुड्डा को चुनाव आयोग पर सवाल उठाने से पहले शर्म आनी चाहिए। आज वो लोग भी चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जिनका इतिहास ही चुनाव के दौरान फर्जीवाड़े का रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव को देखते हुए कांग्रेस व विपक्ष जनता को गुमराह करने के लिए दुष्प्रचार कर रही है, लेकिन बिहार की जनता लालू प्रसाद यादव में शासन को आज तक नहीं भूली है।