लोगों की समस्याओं को समझने वालों को इस बार किया समिति में शामिल : विधायक
भिवानी, 28 जून (हप्र)जिला कष्ट निवारण समिति के नवनियुक्त सदस्यों विकास काठपालिय व राम अवतार गोयल उर्फ रामू जेवड़ीवाला का शनिवार को भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ के निवास स्थान पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक ने नवनियुक्त सदस्यों का फूल-मालाएं पहनाकर सम्मान किया।
यह जानकारी भाजपा स्वच्छता विभाग के जिला संयोजक रमेश सैनी ने दी। इस मौके पर विधायक ने कहा कि इन नवनियुक्त सदस्यों का चयन उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता और निस्वार्थ सेवा को देखते हुए किया गया है। इस बार समिति में कुछ ऐसे चेहरों को शामिल किया गया है, जिनकी समाजसेवा और जनहित के कार्यों में गहरी पैठ रही है।
इनमें विकास काठपालिया व राम अवतार गोयल उर्फ रामू जेवड़ीवाला जैसे सामाजिक व्यक्तियों का भी शामिल है। उन्होंने कहा कि अब जिला कष्ट निवारण समिति में ऐसे लोग शामिल हो रहे हैं जो वास्तव में जनता के बीच से हैं और उनकी समस्याओं को समझते हैं। इस अवसर पर आनंद तंवर पीए, ललित चौहान, सुरेंद्र पीएसओ, दिनेश जांगड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।