Home/रोहतक/Third Counselling For Vacant B Ed Seats On December 9
बीएड की रिक्त सीटों पर तीसरी काउंसलिंग 9 दिसंबर को
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों में बीएड दो वर्षीय तथा बीए-बीएड चार वर्षीय नियमित कार्यक्रमों में रिक्त/छोड़ी गई सीटों पर दाखिले के लिए तीसरी काउंसलिंग का आयोजन 9 दिसंबर को होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी...
हिसार, 04:32 AM Dec 04, 2025 IST Updated At : 10:34 PM Dec 03, 2025 IST
Advertisement
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों में बीएड दो वर्षीय तथा बीए-बीएड चार वर्षीय नियमित कार्यक्रमों में रिक्त/छोड़ी गई सीटों पर दाखिले के लिए तीसरी काउंसलिंग का आयोजन 9 दिसंबर को होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रो. नरसी राम बिश्नोई।
डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि तीसरी काउंसलिंग का आयोजन संबद्ध शिक्षा महाविद्यालयों में विश्वविद्यालय ऑब्जर्वर की उपस्थिति में दूसरी काउंसलिंग में अपनाई गई प्रक्रिया के अनुसार होगा। इस काउंसलिंग में नए इच्छुक विद्यार्थी भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन फार्म भर कर भाग ले सकते हैं।
Advertisement
आवेदकों को काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 1500 रुपये संबद्ध महाविद्यालय में जमा करवाने होंगे। दाखिला प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट तथा संबंधित महाविद्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं।