मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बीएड की रिक्त सीटों पर तीसरी काउंसलिंग 9 दिसंबर को

गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों में बीएड दो वर्षीय तथा बीए-बीएड चार वर्षीय नियमित कार्यक्रमों में रिक्त/छोड़ी गई सीटों पर दाखिले के लिए तीसरी काउंसलिंग का आयोजन 9 दिसंबर को होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी...
Advertisement
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों में बीएड दो वर्षीय तथा बीए-बीएड चार वर्षीय नियमित कार्यक्रमों में रिक्त/छोड़ी गई सीटों पर दाखिले के लिए तीसरी काउंसलिंग का आयोजन 9 दिसंबर को होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

प्रो. नरसी राम बिश्नोई।

डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि तीसरी काउंसलिंग का आयोजन संबद्ध शिक्षा महाविद्यालयों में विश्वविद्यालय ऑब्जर्वर की उपस्थिति में दूसरी काउंसलिंग में अपनाई गई प्रक्रिया के अनुसार होगा। इस काउंसलिंग में नए इच्छुक विद्यार्थी भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन फार्म भर कर भाग ले सकते हैं।

Advertisement

आवेदकों को काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 1500 रुपये संबद्ध महाविद्यालय में जमा करवाने होंगे। दाखिला प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट तथा संबंधित महाविद्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi News
Show comments