साइबर ठगी में तीसरा आरोपी जोधपुर से काबू, भेजा जेल
सिरसा, 7 मार्च (हप्र)
एप के जरिए 6 लाख से अधिक की ठगी करने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने तीसरे आरोपी को राजस्थान के जोधपुर से काबू किया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि विकास कुमार निवासी बिडविराना राजस्थान हाल डबवाली रोड सिरसा के साथ साइबर अपराधियों ने एप ठगी की। पीड़ित ने साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अपने अकाउंट की डिटेल उन्हें शेयर कर दी और आरोपियों ने उसके खाते से 6 लाख 20 हजार रुपए उड़ा दिए। पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी राजस्थान के गांव बराड़ा निवासी अंशु राजपुरोहित को जोधपुर क्षेत्र से काबू कर लिया है। इस संबंध में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसकी निशानदेही पांच हजार दो सौ रुपए व वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया।