सिरसा, 15 जुलाई (हप्र)
साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी सहित चार लाेगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों को निशाना बनाकर मोबाइल चोरी करते थे और फिर पेमेंट ऐप्स से बड़ी ठगी को अंजाम देते थे। डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने बताया कि रानियां थाना के गांव चक्कां निवासी संतलाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि 15 मई 2025 को वह नेहरू पार्क, सिरसा में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होने आया था, जहां उसका मोबाइल चोरी हो गया। अगले दिन उसके खाते से अलग-अलग ट्राजेक्शन से कुल 61 हजार रुपये कट चुके थे। शिकायत पर साइबर थाना सिरसा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी जांच व मोबाइल लोकेशन के आधार पर संजीत निवासी सुल्तानपुरी, दिल्ली हाल गांव साजन कापड़ो, धर्मबीर नि वासी साजन पाना कापड़, ईश्वर निवासी साजन पाना कापड़ो व दिलबाग निवासी साजन पाना कापड़ो को गिरफ्तार किया। पूछताछ में संजीत ने खुलासा किया कि डॉक्टर फोन ऐप की सहायता से चोरी के मोबाइल का लॉक तोड़ता और उसमें सेव पेमेंट ऐप्स के पासवर्ड निकाल कर ठगी करता था। रुपये दूसरे व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए जाते थे।
डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज है। उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत प्राप्त की जाएगी व पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जाएगी ताकि साईबर ठगी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त कर उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।