मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लोटे में नमक डलवाकर दिलवाई शपथ, न नशा करेंगे और न बेचेंगे

‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ एक संकल्प-एक आंदोलन हरियाणा के गांव-गांव तक नमक लोटा लेकर पहुंच रहा है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिसार टीम ने विभिन्न हॉट स्पॉट पर नशे के विरुद्ध अभियान चलाया। ब्यूरो इकाई हिसार प्रभारी उप...
हिसार में पुलिस के समक्ष लोटे में नमक डालकर नशा न करने की शपथ लेते लोग। -हप्र
Advertisement

‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ एक संकल्प-एक आंदोलन हरियाणा के गांव-गांव तक नमक लोटा लेकर पहुंच रहा है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिसार टीम ने विभिन्न हॉट स्पॉट पर नशे के विरुद्ध अभियान चलाया। ब्यूरो इकाई हिसार प्रभारी उप निरीक्षक बर्लिन, राजपाल, बलवंत और सहायक उप निरीक्षक हेमराज के साथ एएनसी हिसार प्रभारी इंद्र सिंह ने इस अभियान में भाग लिया। हिसार के चिन्हित हॉट स्पॉट पर सबसे प्रथम मुख्यालय से पहुंचे दल ने गांम पीरांवाली में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किया, जिसमें ग्राम सरपंच गुरविंद्र सिंह की अध्यक्षता में लोगों ने भाग लिया। दूसरा जागरूकता कार्यक्रम आंबेडकर कॉलोनी में किया गया तथा तीसरा कार्यक्रम गीता कॉलोनी हॉट स्पॉट पर किया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशे का व्यापार कतई स्वीकार नहीं होगा। लोगों को अपनी सोच बदलने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसलिए इस बस्ती में आकर लोगों को समझाने का कार्य किया जा रहा है कि नशा न केवल मनुष्य के शरीर के लिए हानिकारक है अपितु मस्तिष्क के लिए घातक है। नशा बेचकर रुपया कमाना न केवल पाप है अपितु ऐसे व्यक्ति अपने परिवार को विष-पान करा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement