प्रथम शर्मा/हप्र
झज्जर, 4 अप्रैल
दक्षिण कोरिया की इनविट्रो डायग्नोस्टिक सॉल्यूशन्स के लिए अग्रणी आरएंडडी और मेडिकल डिवाइस निर्माण कंपनी बोडिटेक मेड ने शुक्रवार को फैक्टरी का उद्घाटन किया। दक्षिण कोरिया के राजदूत ली सेओंग-हो और बोडिटेक मेड इंक के अध्यक्ष और सीईओ डॉ. यूई यूल चोई ने रिबन काटकर फैक्टरी का शुभारंभ किया। रिलाइंस मेट सिटी के सीईओ और डब्ल्यूटीडी एसवी गोयल ने दक्षिण कोरिया से आकर यहां फैक्टरी स्थापित करने पर सभी का आभार व्यक्त किया।
मेट सिटी में बोडिटेक मेड फैक्टरी में दक्षिण कोरिया प्रारम्भिक तौर पर करीब 50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, फैक्टरी 10,032 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली हुई है। एक बार पूरी तरह से चालू हो जाने पर, बोडिटेक को आईवीडी डिवाइस बाजार में 5 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी के साथ इस भारतीय बाजार से 650 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व उत्पन्न करने की उम्मीद है।
दक्षिण कोरिया के राजदूत ली सेओंग-हो ने फैक्टरी निर्माण पर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि ये फैक्टरी भारत और दक्षिण कोरिया के संबंधों को ओर भी मजबूत करेगी। बोडिटेक मेड इंक के अध्यक्ष और सीईओ डॉ. यूई यूल चोई ने कहा कि झज्जर जिले की रिलाइंस मेट सिटी में लगी इस कम्पनी में अत्याधुनिक मेडिकल इक्विपमेंट्स बनाये जाएंगे। आने वाले समय मे यहां निवेश और बढ़ाया जाएगा। इतना ही नहीं उनकी कम्पनी भारत के पढ़े लिखे युवाओं को शोध करने और यहां नौकरी करने के नए अवसर भी प्रदान करेगी। उनका कहना है कि मेक इन इंडिया मुहिम के तहत उन्होंने भारत मे यह इकाई स्थापित की है। उन्हें भारत में बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। रिलाइंस मेटसिटी के सीईओ और डब्ल्यूटीडी एस.वी. गोयल ने बताया कि मेट सिटी मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए पहली पसंद बनी हुई है जो अपनी विनिर्माण सुविधा के लिए प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर की तलाश कर रहे हैं।
मेट सिटी में 300 से अधिक फैक्टरियां
मेट सिटी अब 10 देशों की 580 से अधिक कंपनियों का घर है, जिनमें अकेले दक्षिण कोरिया की छह कंपनियां शामिल हैं। यहां अब तक 300 से ज्यादा बड़ी फैक्ट्रियां शुरू हो चुकी हैं। जो देश मे रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही हैं। इतना ही नहीं ये मल्टीनेशनल कंपनी देश को राजस्व भी प्रदान कर रही हैं।