सरकारी निर्माण और विकास कार्यों में गड़बड़ी करने वालों की नहीं खैर
जींद, 10 जुलाई (हप्र)
सरकारी निर्माण और विकास कार्यों में गड़बड़ी करने वालों की जींद में अब खैर नहीं। ऐसा करने वाले सरकारी कर्मचारियों से लेकर दूसरे संबंधित लोगों से उनके द्वारा डकारे गए सरकारी पैसे की रिकवरी होगी और उन्हें प्रशासनिक कार्रवाई का अलग से सामना करना पड़ेगा।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा को जींद जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव बुढ़ा खेड़ा में फिरनी निर्माण में 35 लाख रुपए के गबन की शिकायत ग्रामीणों की तरफ से मिली थी। उन्होंने तुरंत मामले की जांच के आदेश जारी किए थे। डीसी द्वारा गठित की गई जांच कमेटी में नरवाना में पंचायती राज विभाग के एसडीओ भूपेंद्र, जींद के एसडीओ राघवेंद्र राय, सफीदों में पंचायती राज विभाग के जेई सुनील कुमार और जींद के जेई विजेंद्र शर्मा को शामिल किया गया था। इस जांच कमेटी ने पूरे मामले को खंगाला और अपनी रिपोर्ट में कहा कि बुढ़ाखेड़ा गांव की फिरनी के निर्माण में गबन किया गया है। जांच रिपोर्ट में कहा गया कि सरपंच की तरफ से मिट्टी कम डलवाई गई है, जबकि उसके बिल ज्यादा राशि के बनवा दिए हैं। इस मामले में सरकारी पैसे का गबन हुआ है। इस मामले में डीडीपीओ संदीप भारद्वाज ने कहा कि डीसी कार्यालय से उनके पास जांच के लिए मामला आया था। मामले की जांच पंचायती राज के एक्सईएन से करवाई गई है। जांच रिपोर्ट डीसी कार्यालय को सौंप दी है। अब डीसी ही आगामी कार्रवाई करेंगे।
ब्याज समेत होगी रिकवरी, कार्रवाई अलग से
जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद इस मामले में अब संबंधित ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच से गबन की राशि की ब्याज समेत रिकवरी होगी। ब्याज समेत गबन की राशि की रिकवरी को लेकर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि इसके आदेश जल्द जारी किए जाएंगे। डीसी ने कहा कि जिले में सरकारी निर्माण या विकास कार्यों में किसी को भी पैसे की गड़बड़ी नहीं करने दी जाएगी। जहां भी ऐसा मामला सामने आएगा ,उसकी जांच करवाई जाएगी जांच में जो लोग दोषी मिलेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।